लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम की हार के बाद तेज गेंदबाजों की जमकर आलोचना की है। कनेरिया से विशेष रुप से युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को फटकारा है। पाक की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में पाक की टीम को इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने 3-0 से हराया। इस हार के बाद पाक क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसकों के भी निशाने पर है। कनेरिया ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपने पर शर्म आनी चाहिए।
कनेरिया ने कहा कि शाहीन अपने को बड़ा तेज गेंदबाज समझने लग गए हैं पर वास्ताविकता इसके विपरीत है। जिस तरह से इंग्लैंड के अनुभवहीन बल्लेबाजों विंस और ग्रेगरी ने उनके खिलाफ बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं उसे देखकर उन्हें अपनी गेंदबाजी की हालत को समझना चाहिये। सबसे पहले तो शाहीन को अपना रुख बदलना होगा। वह अपने को बड़ा स्टार गेंदबाज समझने लगे हैं जबकि उन्हें टीम में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसलिए पहले प्रदर्शन दिखाएं और फिर स्टार जैसा बर्ताव करें।
कनेरिया ने साथ ही कहा कि शाहीन अफरीदी को सीनियर खिलाडि़यों का सम्मान करना आना चाहिए। जब आप किसी खिलाड़ी का सम्मान नहीं करते तो आपके साथ ऐसा ही होता है। पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज अहमद जब विकेट कीपिंग के लिए आए तो वह सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में लगे हुए थे पर उस समय शाहीन का बर्ताव बिल्कुल ही गलत था। गौर हो कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शाहीन ने 10 ओवर में 78 रन दिए पर एक विकेट भी नहीं ले पाये।
पाक तेज गेंदबाजों पर बरसे कनेरिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय