पटना । बिहार में एयरपोर्ट पर जॉब देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इंडिगाे एयरलाइंस और एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदाें पर नाैकरी देने के नाम पर शातिराें ने कइयाें काे चपत लगा दी है। यही नहीं ठगी के शिकार लाेगाें काे शातिराें ने ऑफर लेटर भी भेज दिया। ऑफर लेटर भेजने के बाद अभ्यर्थियाें से प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के नाम पर रकम मांगने लगे। शातिराें ने कई अभ्यर्थियों काे एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया, काेलकाता एयरपाेर्ट के पैड पर सेलेक्शन लेटर भेज दिया। उसमें लिखा गया कि आप लाेग सूरत एयरपाेर्ट पर याेगदान दें। सालाना पैकेज 2.64 लाख है. ग्राउंड स्टाफ के रूप में आप लाेगाें का चयन हुआ है।
 एयरपाेर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने इस लेटर काे साेशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्हाेंने कहा कि यह शातिराें का काम है। फर्जीवाड़ा करने वालाें से सवाधान रहें। एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया की बहाली के बाबत जानकारी वेबसाइट पर रहती है। अथाॅरिटी प्रमाण पत्र आदि वैरिफिकेशन के लिए रकम नहीं लेती है। वहीं इंडिगाे में पटना एयरपाेर्ट पर एसिस्टेंट सुपरवाइजर पद बहाल हाेने के लिए अभ्यर्थियाें काे ऑफर लेटर भेजा गया उसमें उनका मासिक मानदेय 20500 लिखा था। इंडिगाे के स्टेशन मैनेजर एसएम कुरैश हुसैन ने बताया कि उन्हाेंने इस फर्जीवाड़े की जानकारी एयरलाइंस के एथिक्स विभाग काे भेज दी है, हालांकि ठगी का यह मामला पुलिस के सामने नहीं पहुचा है। एयरपाेर्ट पुलिस ने बताया कि इस तरह का काेई केस थाना में दर्ज नहीं हुआ है।