
हैदराबाद। भारत और श्रीलंका के बीच आज राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान 53 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतररार्ष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे तेजी से 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। महेंद्र सिंह धोनी की गैरहाजिरी में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्डस का कीर्तिमान तोड़ते हुए 136वें पारी में यह उपलब्धि हासिल की। रिचर्ड्स ने 141वें पारी में 6000 रनों का आंकड़ा छुआ था।
कोहली की इस विशेष उपलब्धि के समय बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। भारत यह मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे हो गया है। श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच 13 और 16 नवंबर को खेले जाने हैं।
इस मैच में 91 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी एकदिवसीय मैचों में 2000 का आंकड़ा छू लिया। श्रीलंका की ओर से शतक बनाने वाले माहेला जयवर्धने के लिए भी आंकड़ों के लिहाज से यह मैच खास रहा और उन्होंने 12,000 रन पूरे किए। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में जयवर्धने फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं।