कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर सदियों से बनाई व्यवस्था को पलों में मिटाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया। राहुल गांधी लगातार वैक्सीन किल्लत, चीन के साथ सीमा विवाद, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। 

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ '#VaccineShortage #LAC #Unemployment #PriceHike #PSU #Farmers #OnlyPR' जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। 

इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने चीन के साथ विवाद को लेकर ट्वीट किया था। राहुल ने लिखा था, 'मोदी सरकार ने विदेश व रक्षा नीति को देशीय राजनैतिक हथकंडा बनाकर हमारे देश को कमजोर कर दिया है। भारत इतना असुरक्षित कभी नहीं रहै।'

वैक्सीन की किल्लत को लेकर राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि, नव नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बिना नाम लिए ही उनके आरोपों को खारिज करते हुए भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया।