कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस वर्ष जून में देश में 2,31,633 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जो जून 2019 में बेचे गए 2,09,522 वाहनों से 10 फीसदी से अधिक है। पिछले वर्ष जून में कड़े लॉकडाउन के कारण वाहनों की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई थी और उस महीने में 1,05,617 वाहनों की बिक्री हुई थी।

वाहन बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून महीने में देश में यात्री वाहनों, तीपहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्री साइकिल श्रेणी में कुल मिलाकर 12,96,807 वाहनों की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष जून में यह आंकड़ा 11,30,744 रहा था। हालांकि जून 2019 में इन श्रेणियों में कुल मिलाकर 19,10,969 वाहनों की बिक्री हुई थी। हालांकि, पिछले महीने तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री घटकर 9,397 हो गयी, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,300 इकाई थी।

घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री
  • 231,633 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की जून में
  • 9,397 तिपहिया वाहनों की बिक्री जून 2021 में
  • 1,055,777 दोपहिया वाहनों की बिक्री जून महीने में

अप्रैल से जून के दौरान गाड़ियों की कुल बिक्री

  • 646,272 यूनिट्स बिक्री यात्री वाहनों की
  • 105,800 यूनिट्स बिक्री वाणिज्यिक वाहनों की
  • 24,376 यूनिट्स बिक्री तिपहिया वाहनों की
  • 2,403,591 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री


बिक्री में कुछ सुधार हुआ

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने यहां जून में समाप्त पहली तिमाही के बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि महामारी के कारण पहली तिमाही में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से वाहनों की बिक्री में भारी कमी आई है हालांकि जून महीने में बिक्री में कुछ सुधार देखा गया है। वहीं, सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने बिक्री के आंकड़े को लेकर कहा कि कई मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए इस अवधि (अप्रैल-जून 2021) में अपने विनिर्माण संयंत्रों को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वाहन निर्माताओं ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने, स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद देने और स्थानीय समुदायों की सहायता करने में भी

योगदान दिया।

इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग बढ़ी

सियाम के अनुसार, जून महीने में 10,55,777 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है जिसमें 1,091 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। इस महीने में देश में 7,77,100 मोटरसाइकिल और 2,41,689 स्कूटरओं की बिक्री हुई है जबकि जून 2020 में कुल मिलाकर 10 लाख 14 हजार 827 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

पहली तिमाही में सभी गाड़ियों की बिक्री बढ़ी

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सभी श्रेणियों में बिक्री बढ़कर 31,80,039 इकाई हो गयी जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 14,92,612 इकाई थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1,05,800 इकाई रही, जो 2020-21 की इसी अवधि में 31,636 इकाई थी। इसी तरह, 2020-21 की पहली तिमाही में 12,760 इकाइयों की तुलना में इस वित्त वर्ष में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 24,376 इकाई हो गई।