लखनऊ । अभी हाल ही में आतंकवाद निरोधक दस्त ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्धों को पकड़ा है। एटीएस की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मैं यूपी की पुलिस और खासकर बीजेपी की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता।' अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से ही सियासी भूचाल आ गया है। अब इस पूर मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ' इन आतंकवादियों का कनेक्शन पाकिस्तान से है जिनका लक्ष्य है भारत को असुरक्षित करना। वो लोग कभी सफल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवादियों का सफाया कर रही है, यहां तक कि पाकिस्तान में घुस कर भी। देश के विपक्षी नेता राहुल गांधी या अखिलेश यादव पाकिस्तान या चीन के साथ सुर क्यों मिलाते हैं केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 'मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूं जो आतंकवादियों का इस्तेमाल राजनीति और चुनाव में करते हैं, अखिलेश यादव, कांग्रेस या राजद सभी को पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। इस तरह की बयानबाजी कर वो देश में भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन लोग काफी समझदार हैं।' उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं या उन पर कार्रवाई को चुनाव से जोड़ना गलत है। आतंकी घटनाओं से चुनाव का कोई मतलब नहीं होता है। आतंकियों को रोकना देश हित में कार्रवाई होती है। अखिलेश यादव को इन बातों की समझ नहीं है इसलिए आतंकियों की कार्रवाई को चुनाव से जोड़ते हुए बयान दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीते रविवार को लखनऊ से आतंकी संगठन अलकायदा के समर्थित संगठन अंसार अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया है। इस दोनों की गिरफ्तारी के बाद यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दावा किया था कि दोनों आतंकी अपने साथियों के साथ अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर 15 अगस्त से पहले विभिन्न शहरों में विस्फोट करने और मानव बम की मदद से ब्लास्ट करने की योजना तैयार कर रहे थे। दोनों ने इसके लिए हथियार भी इकट्ठा कर लिया था। बताया जाता है कि इन दोनों आतंकियों के निशाने पर कई बीजेपी नेता थे।
अखिलेश यादव पाकिस्तान या चीन के साथ सुर क्यों मिलाते हैं: केंद्रीय मंत्री
आपके विचार
पाठको की राय