बिलासपुर । सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास अग्रवाल किराना स्टोर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दुकान और मकान में चोरी की वारदात हो गई। दुकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर घर में रखे नकद, सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। मंगलवार की सुबह घर मे रह रहे परिजनों ने घर का टूटा ताला देख पुलिस को चोरी की सूचना दी।
जानकारी अनुसार घर के शुभम अग्रवाल मंगला के आजाद चौक  में रहते हैं।घर मे ही उनकी अग्रवाल किराना स्टोर की दुकान है  उनका परिवार उसी घर मे रहता है चोरों ने मौका देख करीब 10 लाख से अधिक का माल उड़ा दिया। चोर पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर गए। अलमारी भी तोड़ दी तथा बिस्तर पेटी में कंबल के बीच रखे गहने तथा अन्य सामान ले गए।
शुभम अग्रवाल बताया कि दरमियानी रात के दौरान हम लोग रात करीब 12 बजे तक तो जाग रहे थे उसके बाद सब अपने कमरे में जाकर सो गए फिर शुबह उनकी मम्मी ने देखा कि दुकान व घर का ताला टूटा हुआ है फिर पता चला कि घर मे चोरी हो गयी है घर के सारे समान देखने पर पता चला कि 5 लाख नगदी और करीब 10 तोला सोना पर चोर ने हाथ साफ कर दिया शुभम ने बताया कि घर मे सीसी फुटेज में करीब 1 बजे 25 से 30 साल का युवक घर मे घुसते व सामान निकालते दिख रहा है
परिजन बोले- 5 लाख नगदी गया टीआई बोले-  61 हजार की रिपोर्ट हुई:  शुभम अग्रवाल  ने बताया कि घर से नकदी, गहने और अन्य सामान सहित लगभग 10 लाख का माल चोरी गया है। वहीं थाना प्रभारी मनोज पटेल ने बताया कि थाने में अभी नगदी और जेवरात मिलाकर 3 लाख 61 हजार रुपए का माल चोरी होने की सूचना दी गई है, हम तफ्तीश कर रहे हैं। डाग स्क्वाड की भी मदद ली गई है
फिर से चोरों के हौसले बुलंद : नगर में लंबे समय से चोरी की घटना पर अंकुश लगा हुआ था। श्री अग्रवाल के यहां हुई लाखों की चोरी ने एक बार फिर से नगर के लोगों को दहशत मे डाल दिया है। बारिश की लंबी खेंच के चलते यदि गश्त को और अधिक दुरुस्त नहीं किया गया तो चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की आशंका है।