नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने कहा है कि एक बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका दौरा पंड्या के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि आईपीएल के दौरान चेन्नई की धीमी पिच पर वह संघर्ष करते दिखे थे। वहीं श्रीलंका की पिच भी कुछ इसी प्रकार की हैं। ’ उन्होंने कहा कि ऐसे में देखना होगा कि क्या वे श्रीलंका में अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहते हैं या नहीं। आईपीएल के इस सत्र में  मुंबई ने चेन्नई में पांच मुकाबले खेले थे और उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। श्रीलंका में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 18 जुलाई को खेलना है।
वहीं सबा ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर कहा कि अगर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट रहते हैं और बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करते हैं तो भारतीय टीम के टी20 विश्व कप जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। करीम ने साथ ही यह भी कहा कि विश्व कप से पहले हार्दिक पंड्या के कार्यभार को कम किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह धीरे-धीरे अपनी फॉर्म को हासिल कर रहा है। 
इस पूर्व चयनकर्ता ने कहा, ‘ सबसे बड़ी बात यह है कि अगर पंड्या पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के अवसर काफी ज्यादा हो जाएंगे। अगर वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो करते हैं तो टीम इंडिया के पास जीत हासिल करने का अच्छा अवसर रहेगा। गौरतलब है कि सर्जरी के बाद से ही पंड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। इसी कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया था।