बिलासपुर । पुलिस ने दो अलग-अलग कबाडिय़ों पर मामले दर्ज करते हुए 20 क्विंटल 40 किलो कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार रुपये से भी अधिक है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों परमेश्वर राही और अब्दुल साजिद को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में संचालित अवैध कबाड़ के धंधे के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। जांच के दौरान परमेश्वर राही के गोदाम में मोटरसाइकिल और साइकिल के कटे हुए पाट्र्स, लोहे की छड़, पाइप, एंगल और टुकड़ों में कई सारे कबाड़ मिले। जिसके दस्तावेज कबाड़ी नहीं पेश कर पाया । पुलिस ने यहां 19 क्विंटल कबाड़ जप्त किया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। तो वही एक दूसरे प्रकरण में अब्दुल साजिद के कब्जे से लोहे का सामान मोटरसाइकिल के पाट्र्स और अन्य तरह के करीब 1 क्विंटल 40 किलो कबाड़ जप्त किया गया, जिसकी कीमत 10000 है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
कबाडिय़ों पर चला पुलिस का डंडा
आपके विचार
पाठको की राय