नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 14 एकदिवसीय शतक लगाने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। आजम ने इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों में नाकाम होने के बाद खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 139 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थो, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस प्रकार आजम ने अपना 14वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। आजम ने सबसे कम 81 पारियों में 14 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं।
इससे पहले का रिकार्ड विराट के नाम पर था। विराट ने 103 पारियों में 14 शतक लगाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 84 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया था। तीसरे एकदिवसीय मैच में पाक ने इंग्लैंड के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा पर इसके बाद भी उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉट खेलते हुए 179 रनों की साझेदारी बनायी। रिजवान ने 76 रन बनाये।
आजम ने सबसे कम पारियों में 14 एकदिवसीय शतक लगाये
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय