लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व पाक क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा है कि इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है। अकमल ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने काफी परिपक्वता दिखाई है। अकमल ने कहा, वे मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने शॉर्टकट पर भरोसा नहीं किया है, इसलिए बेहतर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली। उन्होंने एक या दो मैचों के आधार पर टीम में जगह नहीं बनाई है। हर किसी के देखने के लिए हर किसी के मैचों और प्रदर्शनों की संख्या होती है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों की दिखाई गई परिपक्वता से इंग्लैंड की टीम को फायदा हुआ और अब एक बार में दो टीमें खेल सकती है।  उन्होंने साथ ही कहा,  उनके पास ऐसा करने की प्रतिभा और खिलाड़ी हैं। वहीं पाकिस्तान अब इतना ही कर सकता है कि बचे हुए आखिरी मैच में जीतने के पूरे प्रयास करे जिससे इसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में जाने के लिए उनमें थोड़ा आत्मविश्वास आये। इस पूर्व क्रिकेटर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पाक क्रिकेट के साथ जो किया जा रहा है, वह सभी के सामने है।' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, इंग्लैंड ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से उन्होंने क्षेत्ररक्षण किया और जिस तरह से बेन स्टोक्स ने एक बेहद कम अनुभवी टीम का नेतृत्व किया वह शानदार था।