रामपुर (उ प्र) : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव 21 नवंबर को अपना 75 वां जन्म दिन अपने विश्वस्त करीबी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान की मजबूत पकड़ वाले क्षेत्र रामपुर में मनायेंगे।
खान ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि उनके जन्मदिन समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। उस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके बेटे :मुलायम सिंह के बेटे: अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
खान ने कहा, ‘नेताजी अपने 75वें जन्मदिन पर 75 फीट का केक काटेंगे।’ उनके (खान के) जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मुलायम को रथ से कार्यक्रम स्थल पर ले जाया जाएगा। यह रथ लंदन से मंगाया जा रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी और कई अन्य अतिथि यहां मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में इस जन्म दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सपा सुप्रीमो उस दिन एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।