कोलंबो । श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है इस दौरे में कम अनुभवी युवा खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भुवनेश्वर के अनुसार आईपीएल में खेलने के कारण वे युवा भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है। 
भूवी ने कहा कि इस दौरे में आये सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड में होने के कारण भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों की एक टीम श्रीलंका भेजी है। भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें बिलकुल भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है, पर इन सभी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बल पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये यह टीम के लिये लाभदायक स्थिति है कि वे आईपीएल से मिले आत्मविश्वास के साथ यहां खेलने के लिये उतरेंगे। वे युवा और प्रतिभाशाली हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और यह अच्छा दौरा होगा।’’मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आये हैं और जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनायी है यदि वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनका मनोबल काफी बढेगा।’’ इससे वे भविष्य में बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।