शिक्षकों को ज्ञान, योग्यता और दृष्टिकोण के साथ एक एकीकृत तरीके से सशक्त बनाना, उनके पेशे के विकास के लिए आवश्यक है। नाटक, कला, शिक्षण प्लेटो के समय से एक साथ हैं I प्लेटो का मानना था कि एक अच्छा शिक्षक बच्चों की समझने की क्षमता को उन्नत करता हैI शिक्षा के क्षेत्र में थिएटर के प्रयोग और जरूरत को समझते हुए, दी ओरिएंटल स्कूल ने रत्ना सागर प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाते हुए थिएटर एन एजुकेशन पर वर्क शॉप आयोजित की I फिल्म जगत के जाने माने थिएटर आर्टिस्ट और निर्देशक श्री कुलजीत सिंह ने सभी शिक्षकों का छोटी बातों पर ध्यान दिलाया और बताया कि कैसे हम थिएटर को अपना कर अपनी कक्षाओं को रूचिकर और इंगेजिंग बना सकते हैं I उन्होंने बताया कि किस तरह लेसन प्लान को थिएटर स्टाइल में प्लान कर सकते हैं और मल्टीपल इंटेलीजेंस द्वारा पढा सकते हैं I सभी को 6 ग्रुपों में बाँटा एवं अलग - अलग विषय दिए गए जिस पर शिक्षकों ने नाटक की प्रस्तुति दी।
दि ओरिएंटल स्कूल में थिएटर एन एजुकेशन पर सेमिनार
आपके विचार
पाठको की राय