बाराबंकी ।  कोतवाली नगर अन्तर्गत दस दिन पूर्व हुए अवनीश हत्याकाण्ड में पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बाराबंकी कान्टेक्टर एसोसिएशन और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 24 घण्टे के अन्दर नामजद आरोपियों की गिरफ्तार नही हुई तो एसोसिएशन और महासंघ के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास तक पैदल मार्च करेंगे। जानकारी के अनुसार, बीती 3 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम गाल्हामऊ निवासी अवनीश कुमार सिंह पुत्र बलराम सिंह घर से कालेज की फीस जमा करने के नाम पर 30 हजार रुपये लेकर निकला था। वह कोतवाली नगर के मोहल्ला नाका पैसार निवासी आयुष मौर्य पुत्र हरिराम मौर्य की बाइक पर बैठकर साथ में गया था। उसके साथ में एक अन्य भी व्यक्ति था। देर शाम आयुष मौर्य ने बलराम सिंह के मोबाइल नम्बर पर फोन करके यह सूचना दी कि अवनीश उर्फ आकाश की तबियत खराब है। उसको हम लोग बेहोशी की हालत में टैम्पो द्वारा जिला अस्पताल लेकर आ रहे हैं। लेकिन जब आकाश को लेकर दोनो व्यक्ति जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। आकाश की लाश को जिला अस्पताल में छोड़कर दोनो युवक फरार हो गये। जब अवनीश के पिता जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होने देखा कि उनके बेटे की लाश पड़ी हुई है। बलराम ने इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उसके बाद में मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी नगर ने आयुष मौर्य और उसके अज्ञात साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी जब कोतवाली नगर पुलिस ने नामजद आरोपियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नही दिखायी धीरे धीरे जनसमाज में आक्रोश फैलने लगा। सोमवार की दोपहर शहर के एक रेस्टोरेंट में बाराबंकी बेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष भरत लाल सिंह ने संयुक्त रुप से बैठक कर अवनीश हत्याकाण्ड के मुद्दे को उठाया। बाराबंकी कान्टेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह का कहना था कि मृतक के पिता मेरी एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष हैं इसलिए हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपियों को जब तक जेल नही भेजा जाता तब तक हम लोग चैन से नही बैठेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को एक ज्ञापन देकर यह भी चेतावनी दी कि अगर अगले 24 घण्टे के अन्दर नामजद आरोपी और उसके साथीको कोतवाली नगर पुलिस गिरफ्तार करके जेल नही भेजती है तो एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास तक पैदल मार्च करके जायेंगे और ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से विनय कुमार सिंह, बलराम सिंह, अजय सिंह ’गुरुजी’, सोमेश्वर सिंह, अतुल श्रीवास्तव, दद्दू डेढ़वा आदि लोग शामिल थे।