भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। ट्विटर पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इस साथी खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर मांजरेकर के साथ पुरानी फोटो डालते हुए कहा, 'मेरे टीममेट और रूम पार्टनर को जन्मदिन की बहुत बधाई। आशा है कि अब आप मेरी नींद में चलने से विचलित नहीं होंगे।' बता दें कि सचिन कई बार इंटरव्यू में इस बात की चर्चा कर चुके हैं कि उन्हें नींद में चलने की आदत थी।

संजय मांजरेकर ने एक बार अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया था, उन्होेंने कहा था, 'संजय मांजरेकर ने एक बार अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि, 'सबसे डरावना पल वह था, जब मैं एक रात उठा और अपनी आंखें खोलीं तो देखा कि बिस्तर के किनारे सचिन मुझे घूर रहे हैं, यह वास्तव में डरावना था और फिर वे धीरे-धीरे वापस लेट गए। लेकिन वह एक बहुत ही विनम्र, अच्छा और अच्छे व्यवहार वाला स्लीपवॉकर था।'

संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 36.48 की औसत से 2043 रन बनाए, इसमें नौ अर्धशतक, चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। देश के लिए 74 वनडे खेलते हुए संजय ने 33.23 की औसत के साथ, एक शतक और पंद्रह अर्धशतक की मदद से 1994 रन बनाए। बता दें कि संजय मांजरेकर के पिता विजय मांजरेकर भी देश के लिए खेल चुके हैं। उनका नाम भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।