'जवानी जानेमन' (Jawani Janeman) से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) को भला कौन नहीं जानता है. अलाया फैंस के बीच अपने ग्लैमस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अलाया अक्सर हॉट पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड फोटो फैंस के लिए शेयर की हैं.
अलाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और धीरे धीरे उनका करियर ग्राफ भी ऊपर बढ़ रहा है.अपने हॉट फोटोज और खास अंदाज से ट्रेंड में छाई रहने वाली अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F) की नई फोटोज ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.
सोशल मीडिया पर छाई अलाया की फोटो
हाल ही में खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही साउथ की रीमेक फिल्म यू-टर्न(U-Turn) में नजर आने वाली हैं. नई फिल्म की घोषणा के बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर करके हर किसी की सांसें रोक देने का काम किया है.
अलाया फोटो में एक सफेद रंग की किसी चीज के खुद को ढके दिख रही हैं. साइड से ली गई इस फोटो में एक्ट्रसे टॉपलेस अंदाज में दिखाई दे रही हैं. फोटो में अलाया ने लाइक मेकअप का यूज किया है. एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी बोल्ड है.
यहां देखें अलाया का पोस्ट
अलाया की ये फोटो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस हॉट फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. अलाया का ये अंदाज देखकर बाकी की एक्ट्रेस भी सोच में पड़ सकती हैं.
अलाया की नई फिल्म
हाल ही में अलाया एफ ने एकता कपूर के आगामी प्रोडक्शन 'यू-टर्न' को लीड के लिए साइन किया है. अलाया की इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक आरिफ खान करेंगे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में सुपरस्टार सामंथा (Samantha Akkineni) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अलाया के लिए ये प्रोजेक्ट उनके करियर को ऊंचाइयों को पहुंचा सकता है. आपको बता दें कि ये जवानी के लिए अलाया को फिल्मफेयर से नवाजा गया था.
अलाया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. बीते काफी समय से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ऐश्वर्य ठाकरे को डेट कर रही हैं. कई बार ऐश्वर्या और अलाया को साथ भी देखा गया है. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा है कि ऐश्वर्य सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक साथ बस डांस सीखते हैं.