
बैतूल : बैतूल के मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा सुबह में हुआ जब सभी छात्रों की गिनती की गई, तब छात्र के लापता होने की जानकारी मिली। जब उसे ढूंढा गया तो छात्रावास के कमरा नंबर 8 में उसका शव लटकता मिला। छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा कि, छात्र अक्सर स्कूल और छात्रावास से गायब रहता था। 2 साल पहले ही अर्जुन की मां की मौत कैंसर से हो गयी थी। वो सौतेली माँ के पास वह रहा था। आकाश दीपावली पर छुट्टी मनाने गांव गया था और शुक्रवार दोपहर वह वापस छात्रावास आया था। फिलहाल पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।