भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली हवाई अड्डे पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री चौहान ने श्री सिंह को केन्द्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएँ एवं बधाई दी और मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई दी। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में अधिकार अभिलेख तैयार करने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है, जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश की प्रशंसा की।