न्यूयॉर्क: इन दिनों हर तरफ सेल्फी का क्रेज है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि सेल्फी की शुरुआत कब हुई थी?
सन् 1839 में 30 वर्षीय रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने दुनिया की सबसे पहली सेल्फी ली थी। अमेरिका के पेंसिलवेनिया निवासी कॉर्नेलियस ने फिलैडेल्फिया स्थित अपने पिता की दुकान के पीछे यह तस्वीर उतारी थी।
कॉर्नेलियस ने फोटोग्राफी में प्रशिक्षण और विशेषज्ञता प्राप्त करने के बाद 20 सालों तक अपने पिता की दुकान में काम किया था। उनकी फोटोग्राफी कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी फोटोग्राफी कंपनियों में से एक थी। कॉर्नेलियस का 1893 में निधन हो गया था।