डायरेक्टर रोहित शेट्टी बीती शाम 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सूर्यवंशी की रिलीज डेट पर भी बात की। रोहित शेट्टी ने मीडिया को बताया कि वो थिएटर्स खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही देशभर के थिएटर्स दोबारा खुल जाएंगे, उनकी फिल्म सूर्यवंशी दर्शकों के सामने होगी। उन्होंने कहा -मैं ऐसे माहौल में सिंघम (3) नहीं बना सकता था। होल्डिंग पीरियड में रोहित ने वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ डबल रोल में रणवीर सिंह के साथ कॉमेडी ऑफ एरर्स-सर्कस की फिल्म शुरू की। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के कुछ बेहतरीन हास्य कलाकारों के साथ बनाई गई है।