नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चौंकाने वाला वक्तव्य दिया है। रैना ने कहा कि धोनी अगर अगला इंडियन प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं तो वह भी स्पर्धा नहीं खेलेंगे। उनका यह बयान तब आया है, जब कुछ सीनियर क्रिकेटरों ने इस बात की संभावना जताई थी कि धोनी हो सकता है अगला आईपीएल न खेलें। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपके पास 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है। ऐसे में अगर सीएसके से आप अलग होते हैं तो किस टीम से खेलना चाहेंगे? इस पर रैना ने जो बयान दिया है वह हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा कि अगर माही भाई अगले वर्ष नहीं खेलते हैं तो मैं भी नहीं खेलूंगा।
उन्होंने कहा कि अगर हम इस सीजन का खिताब जीत लेते हैं तो अगले वर्ष के लिए उन्हें मना लूंगा। आईपीएल-2022 में बहुत अधिक समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ ही समय बाद 15 अगस्त, 2020 को ही इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। ज्ञात हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट को कोविड-19 के कारण निलंबित कर दिया गया था। बचे हुए मैच सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।