भोपाल : आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कावरे ने आज मार्निंग वाक में उमरिया नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोर्ट चौराहे में कचरे का ढेर हटाने, नगर पालिका परिसर तथा प्रशासनिक भवन की साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान विधायक श्री शिव नारायण सिंह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि साथ थे।
मार्निंग वाक पर प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर कावरे उमरिया नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय