मुंबई । शूटिंग के दौरान जमकर मौज मस्ती करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी मायूस नजर आई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें सनी लियोनी मायूस खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो में सनी मुंह लटकाए हुए खड़ी हैं जैसे वो किसी से बहुत नाराज हों। उन्होंने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम स्कर्ट पहनी हुई है। लेकिन इस तस्वीर में कुछ और भी है जो काफी दिलचस्प है। साथ ही इस फोटो में सनी लियोनी के दोनों तरफ दो क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं जो कि सुई धागा लेकर उनकी ड्रेस को सिल रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोनी की ड्रेस का साइज उन्हें शूटिंग के वक्त फिट नहीं आ रहा था। अब क्योंकि सेट पर कई बार वक्त की कमी होती है तो मेकर्स ऑन द स्पॉट इसका सॉल्यूशन खोज लेते हैं। संभव है कि सनी के साथ तस्वीर में नजर आ रही सिचुएशन इसी वजह से हुई। एक्ट्रेस खुद भी फोटो के कैप्शन में इस बात का हिंट दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं ड्रेस में फिट नहीं हुई। ड्रेस मुझमें फिट हुई है। कुछ ही मिनट में लाखों लोगों ने सनी लियोनी की इस तस्वीर को लाइक किया और फैन पेजों पर शेयर किया है। मालूम हो कि सनी इन दिनों रियलिटी टीवी शो स्पलिट्सविला की शूटिंग कर रही हैं।
मुंह लटकाए हुए खड़ी नजर आई सनी लियोनी, फोटो आई सामने
आपके विचार
पाठको की राय