बिलासपुर । शहर से लेकर हाईकोर्ट मुख्य मार्ग पर मवेशियों का प्रतिदिन कब्ज़ा,, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर मवेशियों का कब्ज़ा है, जगह-जगह सड़क पर बैठे रहते हैं जिसके चलते सड़क पर राहगीरों सहित वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है जिससे यातायात जाम हो जाता है. जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर आसानी से पशुओं को घूमते देखा जा सकता है इतना ही नहीं, पशुओं ने रोड को अपना डेरा तक बना लिया है और झुंड के झुंड जोड़े में यहां बैठे रहते हैं. राज्य सरकार की योजना केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है. प्रशासन की उदासीनता की वज़ह से आने जाने वाले राहगीरों की जान मुश्किल में तो पड़ती है इसके अलावा कई मर्तबा जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है.रोड में बैठे पशुओं ने उनकी पोल खोल दी है..जिले के,रतनपुर, मस्तुरी दर्रीघाट,मोपका,मल्हार,पचपेड़ी, सीपत, खम्हरिया सहित कई ग्राम पंचायतों के रोड पर पशुधन ने कब्जा कर लिए हैं, जिससे बाईक, सायकल और अन्य वाहनों की चपेट में आ जाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं,या भारी वाहनों के चपेट में आने से बेजुबान जानवरों की मौत हो जातीहैं। इतना ही नहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को भी मुंह चिढ़ाते यह पशु नजर आते हैं. बिलासपुर से रायपुर रोड पर कई पशुओं की मौत हो गई है लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है और कागजों में ही केवल अभियान चल रहा है।
कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फेल
आपके विचार
पाठको की राय