जांलधर । पंजाब में कोरोना को लेकर कई महीनों से जारी पाबंदियां अब खत्म हो चुकी है। बता दें कि बीत दिन पंजाब में कोरोना के कम रहे मामलों के बीच कैप्टन सरकार की ओर राज्य में वीकैंड और नाईट कर्फ़्यू खत्म कर दिया गया था। अब इसका असर जालंधर और लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है। अब लुधियाना में बार, सिनेमा, रेस्तरां, स्पा, जिम, मॉल आदि कम से कम एक वैक्सीन की खुराक लेने वाले 18 साल से ऊपर के कर्मचारियों/विजिटर्स के साथ खुल गए है। इतना ही नहीं इन दिशा-निर्देशों के तहत सोमवार से घर में 100 और बाहर 200 व्यक्तियों के इकठ्ठा होने की मंजूरी दी गई है। अब राज्य सरकार ने कॉलेज और कोचिंग सैंटर खुलने का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों और अध्यापकों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज 15 दिन पहले लगी होनी चाहिए।
एक डोज वैक्सीन लेने वाले 18 साल से ऊपर के लोग जा सकते हैं, जिम और सिनेमाघर में
आपके विचार
पाठको की राय