सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज यानी गुरुवार को गिरावट दर्ज की जा रही है।  बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 208 रुपये कम होकर  47815 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 1143 रुपये की गिरावट है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47624 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43799 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35861 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 8 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47815 48023 -208
Gold 995 (23 कैरेट) 47624 47831 -207
Gold 916 (22 कैरेट) 43799 43989 -190
Gold 750 (18 कैरेट) 35861 36017 -156
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27972 28093 -121
Silver 999 68285 Rs/Kg 69428 Rs/Kg -1143 Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।