रांची । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बुधवार को  40 साल के हो गये। धोनी को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के साथ ही प्रशंसकों ने भी बधाई दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने  धोनी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वो लीजेंड और प्रेरणास्रोत हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि मेरे हमेशा से प्यारे माही भाई के लिए। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने धोनी को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आप मेरे दोस्‍त, भाई और मेंटर हैं। इसके अलावा मोहम्‍मद कैफ ने कहा कि दादा सौरव गांगुली ने युवाओं को जीतना सिखाया और धोनी ने इसे आदत बनाया। इसके अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी धोनी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्‍हें शुभकामनाएं दी हैं।