मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्या हैं। वे आए दिन अपने फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना खान के लाखों फॉलोअर हैं, जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखते हैं। हाल ही में सुहाना की एक फोटो सोशल मीडिया पर छा रही हैं। फोटो उनके फैन पैज से शेयर की गई है, जिसमें वह बिखरी जुल्फों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। 
इस फोटो में सुहाना का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस सनकिस्ड फोटो में सुहाना ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका निखरा लुक चर्चा में छाया हुआ है। इसके साथ ही सुहाना ने अपनी ड्रेस से मैचिंग ब्लू नेलपेंट भी लगाया है। जो फोटो में साफ नजर आ रहा है। बता दें, सुहाना खान इन दिनों पढ़ाई के चलते न्यूयॉर्क में हैं। जहां से सुहाना की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सुहाना अक्सर ही अपने दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सुहाना ने अपनी कैट के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने खुद को भी कैट लेडी बताया था। फोटो में कैप लगाए सुहाना काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं बर्थडे पर भी सुहाना का बोल्ड अवतार छाया हुआ था। सुहाना बॉडीकॉन हाई नेक ड्रेस में नजर आई थीं।