
जयपुर । राजस्थान कांग्रेस संगठन पिछले एक साल से करीब आधे अधूरे पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की राजनैतिक तकरार के बीच पिछले एक साल से काम कर रहा है साथ ही सरकार भी करीब सात आठ मंत्रियों की जगह खाली के साथ काम कर रही है।
तथाकथित कोरोना संक्रमण के कारण संगठन और सरकार में पदनियुक्तियों का नहीं होना बताया जा रहा है जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर कम पडी वैसे ही तथाकथित पायलट गहलोत गुट में बंटी कांग्रेस में नियुक्तियां चाहने वालों की शिकवे शिकायतें दिल्ली राष्ट्रीय आलाकमान श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी तक कार्यकर्ता विधायकों ने मेल मुलाकात बढ़ाकर सरकार से मंत्रिमंडल विस्तार और राजनैतिक नियुक्तियों की आशा लगा ली जिसके तहत ही कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन दो दिन के दौरे पर राजस्थान आये जहां उनसे होटल मेरियट में कांग्रेसियों ने मुलाकात की। इसके साथ ही माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान कांग्रेस में तथाकथित चल रहे बात विवाद को लेकर करीब ढाई उनके निवास पर मुलाकात की। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के श्रीमुख से मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में नियुक्ति की कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है मगर प्रभारी ने संकेत जरूर दिए है कि राजस्थान के कांग्रेसियो में कोई गिले शिकवे नहीं है और राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख इसी महीने ओपन कर दिया जायेगा।