लंदन । इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 संबंधित प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी।  ऐसे में अगले माह  4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में नजर दिखेंगे। ऐसे में इस सीरीज के रोमांचक होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं क्योंकि दर्शकों के होने से खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ता है। वहीं इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबले में 4000 लोगों को ही स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली थी। भारतीय टीम नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से पहले 'सेलेक्ट काउंटी इलेवन' के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगी। तीन दिवसीय मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा। ये मैच संभावित तिथियां 20-22 जुलाई के बीच होगा। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नॉटिंघम (4-8 अगस्त) में पहले मैच से शुरू होगी। इसके बाद लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), लीड्स (25-29 अगस्त), ओवल (2-6 सितंबर) और मैनचेस्टर (सितंबर 10-14) में अंतिम मैच खेला जाएगा।