लंदन । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच विंबलडन में ग्रास कोर्ट पर लगाये अपने कुछ अजीब से शॉट के कारण सोशल मीडिया में छाये हुए हैं। जोकोविच के इन शॉट को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार के मीम बन रहे हैं। जोकोविच ने एक मैच के दौरान घसियाले कोर्ट पर शॉट लगाने के लिए पैरों को पूरी तरह फैला दिया था, जिसे एक बार तो ऐसा लगा जैसे कि वह कोर्ट पर फिसल रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट की है। कुछ ने तो उन्हें स्पाइडरमैन तक कह दिया है। जोकोविच ने ट्विटर पर अपने इसी तरह के कुछ मीम साझा किये हैं। जोकोविच ने चार तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह उसी प्रकार से पैरों को पूरी तरह फैलाकर खेलते नजर आ रहे हैं हालांकि नीचे की तरफ कोई कोर्ट नहीं है बल्कि किसी मीम में वह दो ट्रकों पर सवारी कर रहे हैं तो किसी में इमारत पर चढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। वह खुद इस तरह के मीम देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाये। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, 'ये मीम बहुत अच्छे हैं। मुझे टैग करते रहिए।' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी साझा की है। वहीं इस पर उनके कई प्रशंसकों ने कमेंट किया है। कई यूजर्स ने लिखा, आप इसी वजह से टेनिस इतिहास के महान खिलाड़ी हो। इससे पहले भी उन्होंने 30 जून को अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह ग्रास कोर्ट पर इसी अंदाज में नजर आए थे। उन्होंने तब लिखा था 'स्पाइडरमैन रिटर्न्स।
सोशल मीडिया में छाये हैं जोकोविच के मीम
आपके विचार
पाठको की राय