लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दो पाक खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने कहा कि यदि उनके अधिकार क्षेत्र में होता तो वह खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को अनिवार्य कर देते। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे तो उन्हें पाकिस्तान के लिए टी20 भी खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिये। ऐसे खिलाड़ियों को घर भेज देना चाहिये। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आमिर और वहाब ने छोटे प्रारुप पर अधिक ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
अख्तर ने कहा कि वह अभी भी खिलाड़ियों की फिटनेस का ध्यान रखेंगे। ट्रेनिंग देंगे पर उन्हें लाल गेंद से भी टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो वे टी20 क्रिकेट भी न खेलें। वह सालभर में 12 टेस्ट खेलना चाहते हैं। अख्तर ने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई खिलाड़ी जरूरी काम नहीं करेगा तो कोई केन्द्रीय अनुबंध नहीं मिलना चाहिये। अख्तर ने साथ ही कहा कि पाक को भी युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर भविष्य के स्टार खिलाड़ी तैयार करने चाहिये।
शोएब का आमिर और वहाब पर निशाना, टेस्ट नहीं खेलने वालों को घर भेजें
आपके विचार
पाठको की राय