नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर लोकेश राहुल भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद होंगे। प्रशंसकों के सवालों के जवाब देते हुए चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम में पारी की शुरुआत के लिए चार खिलाड़ी है, जो रोहित के साथ पारी शुरु कर सकते हैं। इसमें एक अनुभवी शिखर धवन जबकि दूसरे लोकेश राहुल हैं। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर कप्तान विराट कोहली भी रोहित के जोड़ीदार के तौर पर उतर सकते हैं। इसके अलाव पृथ्वी शॉ भी एक अच्छे विकल्प हैं। पृथ्वी जिस तरह का क्रिकेट वह खेलते हैं, वह अदभुत है। यह जरूरी नहीं है कि वह सभी मैच में स्कोर करे पर जिस दिन वह स्कोर करते हैं, वह रूकते नहीं हैं।'
पारी की शुरुआत के लिए कोहली और राहुल में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और इनमें से राहुल यह स्थान हासिल कर सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मध्य क्रम ऑर्डर में उतरेंगे। हार्दिक पंडया, ऋषभ और रवींद्र जडेजा मध्यक्रम में टीम को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए मैं राहुल को कोहली से ऊपर रखूंगा और कोहली नंबर तीन पर या उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।'
चोपड़ा ने साथ ही कहा कि अगर धवन श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही आईपीएल में भी रन बनाते हैं तो पारी की शुरुआत के लिए उनके दावे को खारिज करना आसान नहीं होगा। यह बात पृथ्वी के मामले में भी है। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए किसी भी खिलाड़ी को ठुकराना आसान नहीं होगा।
टी20 विश्व कप में रोहित के जोड़ीदार के तौर पर राहुल का दावा मजबूत : आकाश चोपड़ा
आपके विचार
पाठको की राय