एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने 30 जून को अपने पति राज कौशल को खो दिया। मंदिरा के पति राज एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे, जिनका निधन बुधवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट की वजह हो गया है। मौत से कुछ घंटों पहले तक राज पूरी तरह स्वस्थ थे, ऐसे में अचानक उनका दुनिया से रुख्सत हो जाना हर किसी के लिए बेहद दुखद है। उनकी पत्नी मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी को हटा कर ब्लैक मार्क लगा लिया है। उन्होंने बिना कुछ लिखे पति के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आशीष ने आपने दोस्त राज को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "राज हमेशा कहते थे कि इंसान जब इस दुनिया से जाता है तो वह अपने पीछे पूरी विरासत छोड़ कर जाता है। और मेरे लिए 'विरासत' शब्द का अर्थ है 'सफलता'। आज राज हमारे बीच नहीं है और वह अपने पीछे एक 'प्यार भरा विरासत' छोड़ कर गया है। राज हमेशा विरासत की बात करते थे। अब वह नहीं हैं तो समझ में आ रहा है कि असल मायने में वह किस विरासत की बात करते थे। एक इंसान की विरासत केवल उसका प्यार होता है। न केवल दोस्तों, परिवार के लिए बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए जिससे हम अपनी जिंदगी में मिलते हैं। हमारी जिंदगी से जुड़ा हर वह शख्स चाहे कोई भी हो। छोटा या बड़ा। गरीब या अमीर।"
मंदिरा बेदी ने डिलीट की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर
आपके विचार
पाठको की राय