बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुलेआम फायरिंग की। इस गोलीबारी में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों के बारे में पुलिस अभी जानकारी कर रही है। निजी अस्पताल में उपचार करा रही युवती अनम खान अपनी ड्यूटी पूरी करके घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह नैनीताल रोड पर पहुंची तभी कुछ दबंग लोग आपस में लड़ रहे थे। 
इस बीच हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिल कर सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें  तीन राहगीर समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बहन ड्यूटी करके घर वापस आ रही थी। कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे, तभी किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गोली लगने से घायल हुई है। फिलहाल परिजन आरोपियों पर कार्यवाई की मांग कर रहे है। उधर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में फायरिंग हुई है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सभी अपराधियों पर जानलेवा हमले का मुकदमा लिख कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।