वडोदरा | शहर के मांजलपुर क्षेत्र में शराब के नशे धुत्त एक जीप के चालक ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में 7 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई| जबकि एक्टिवा सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| जानकारी के मुताबिक वडोदरा में अपनी मौसी घर रहने वाले 7 वर्षीय कविश पटेल ट्यूशन क्लास से अपने भाई के साथ एक्टिवा पर घर लौट रहा था| उस वक्त मांजलपुर के निकट तेज रफ्तार जीप ने एक्टिवा को अपनी चपे में ले लिया| एक्टिवा की टक्कर कविश उछलकर सड़क पर जा गिरा| सिर में चोट लगने से कविश पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| घटना के बाद चालक ने जीप रोड डिवाइडर पर चढ़ दी और उसके बाद मौके पर जीप छोड़कर फरार हो गया| बताया जाता है कि जीप चालक शराब के नशे में धुत्त था और तेज रफ्तार में जीप चला रहा था| मांजलपुर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|
शराब के नशे में धुत्त जीप चालक ने एक्टिवा को उड़ाया, 7 साल के बच्चे की मौत, 2 घायल
आपके विचार
पाठको की राय