
भोपाल। राजधानी के गुनगा थाना इलाके मे स्थित एक कस्बे में बीस साल की युवती के साथ पड़ोसी द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी की करतूत कि शिकायत पहले पुलिस तक नहीं पहुंचने दी गई। दुष्कर्म पीडि़ता और आरोपी के बीच पंचायत में सुलाह कराने का प्रयास किया गया। फैसले में पंचो सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। इसके बाद जब पंचायत मामले का सही फैसला नहीं कर सकी, तब पीडि़ता ने पचायत के खिलाफ जाते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि इलाके मे रहने वाली बीस साल की युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि इसी इलाके में पहलवान सिंह सपेरा रहता है। आसपास रहने के कारण दोनों में पहचान थी। पीडि़ता का कहना है, कि दो दिन पहले किसी काम से वह पहलवान सिंह के घर गई थी। इस दौरान वह घर पर अकेला था। युवती के घर पहुंचते ही बदमाश ने दरवाजा बंद कर लिया, ओर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची युवती ने परिजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद गांव में पंचायत बिठाई गई। पंचायत में फैसला लिया गया, लेकिन वह पीडीता को नामंजूर था। इसके बाद पीडीता ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में कर दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत करने मे देरी के कारण आरोपी को फरार होने का मौका मिल गया। जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी की तलाश मे उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।