लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को प्रतिबंध के बाद भी मैच खेलने की अनुमति मिल गयी है। इससे पहले रॉबिन्सन को सात साल पहले अपने नस्लीय और आपत्तिजनक ट्वीट के लिए निलंबित कर दिया गया था, हालांकि इस क्रिकेटर ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच के समाप्त होने के साथ ही रॉबिन्सन पर आठ मैचों के लिए प्रतिबंध लग गया था। वहीं अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने रॉबिंसन पर लगे दो आरोपों के संबंध में अपने फैसले घोषित कर दिये हैं। रॉबिंसन ने ईसीबी के निर्देशों 3.3 और 3.4 के उल्लंघन के आरोप स्वीकार किए थे पर कहा था कि उनके से ट्विट्स साल 2012 से 2014 के बीच थे जब उनकी उम्र 18 और 20 वर्ष की थी और वह दिमागी रुप से परिपक्व नहीं थे।
ईसीबी ने इसके बाद 30 जून को सुनवाई की जिसमें उनपर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘30 जून की सुनवाई के बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए।’
ईसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘वह पहले ही तीन मैच से बाहर रह चुके हैं। ऐसे में अब वह इस साल बाकि बचे क्रिकेट मुकाबले खेल सकते हैं।’
इसका कारण यह है कि रॉबिन्सन ने प्रतिबंध के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेला था। 
इसके बाद उन्होंने टी20 ब्लास्ट के दो मैच से भी नाम वापस ले लिया था। सीडीसी ने इन तीन मुकाबलों को 8 मैच के प्रतिबंध में से हट दिया है। इस प्रकार बचे हुए पांच मैचों के प्रतिबंध की सजा उन्हें अगले दो साल में काटनी होगी। इस प्रकार रॉबिन्सन के पास भारतीय टीम से होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने का अवसर है।