दुबई : ऑस्ट्रेलिया पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की जीत से पाकिस्तान को आइसीसी टेस्ट रैकिंग में जोरदार सफलता और भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ताजा रैंकिग में पाकिस्‍तान टॉप थ्री और भारत छठे स्‍थान पर पहुंच गया है. पाकिस्‍तान पिछले सात वर्षों में पहली बार शीर्ष तीन में शामिल हुआ है.

पाकिस्तान ने पिछले 20 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की. उसने इससे नौ रेटिंग अंक हासिल किये और वह इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को पीछे छोड़ने में सफल रहा. भारत के 96 रेटिंग अंक हैं जबकि पाकिस्तान 105 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड (104) अंक और श्रीलंका (101 अंक) भी भारत से आगे हैं.

पाकिस्तान की यह जनवरी 2007 के बाद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैकिंग है. ऑस्ट्रेलिया हार के बावजूद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में सफल रहा लेकिन छह रेटिंग अंक गंवाने के कारण उसके और शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच सात अंक का अंतर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के श्रृंखला से पहले 123 रेटिंग अंक थे जबकि पाकिस्तान 96 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर था. ऑस्ट्रेलिया के अब 117 रेटिंग अंक रह गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 124 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है.
 
पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जो नौ नवंबर से अबुधाबी में शुरु होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं भारत से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है. यह श्रृंखला चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरु होगी.
 
आइसीसी बोर्ड के टेस्ट क्रिकेट को बढावा देने के उद्देश्य से जनवरी 2012 में किये गये फैसले के अनुसार एक अप्रैल 2015 को शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच 13 लाख 40 हजार डालर वितरित किये जाने हैं लेकिन 2015 में आईसीसी विश्व कप होना जो 14 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगा इसलिए 2015 में अंतिम समय सीमा सात जनवरी तय कर दी गयी है. इस दिन सिडनी और वेलिंगटन में टेस्ट मैचों का आखिरी दिन होगा.
 
इस तरह से सात जनवरी को जो टीम शीर्ष पर रहेगी उसे पांच लाख डालर और प्रतिष्ठित गदा मिलेगी. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 390,000 डालर, तीसरे स्थान की टीम को 280,000 डालर और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 170,000 डालर मिलेंगे.