भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई में होने वाली  तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज स्पिनर युजवेंद्र चहल,  कुलदीप यादव, दीपक चाहर और  लेग स्पिन वरुण चक्रवर्ती के लिए अहम रहेगी। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। इसमें सबसे ज्यादा नजर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर रहेगी। पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में उन्हें अवसर दिया गया पर वह केवल तीन विकेट ले सके और 10 से अधिक की औसत से उन्होंने रन दिये। इस कारण से अंतिम दो मैचों में उनकी जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को शामिल किया गया। ऐसे में अब श्रीलंका दौरे में बेहतर प्रदर्शन कर चहल अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। 
वहीं बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले काफी समय से लय में नहीं होने के कारण टीम से बाहर थे। इस गेंदबाज ने पिछले 17 महीने से एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने अंतिम मुकाबला पिछले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। ऐसे में इस दौरे में बेहतर प्रदर्शन के लिए उनपर काफी दबाव रहेगा। 
युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छी शुरुआत की पर वह अपनी लय को कायम नहीं रख पाये और टीम से बाहर हो गए। अंतिम पांच मैचों में वह केवल तीन विकेट ले पाये हैं। तीन मैच में तो उन्होंने विकेट ही नहीं लिया है। कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी ओर लेग स्पिन वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर सकते हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली थी पर अपनी खराब फिटनेस के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गये थे। ऐसे में उन्हें अगर विश्व कप में खेलना है तो अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा।