एक्टर अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि 'बेल बॉटम' को 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया था कि 'बेल बॉटम' OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म का 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होना संभव नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सहित अधिकांश राज्यों में कोरोना के चलते थिएटर अभी भी बंद हैं। प्रमोशन और हाउस बुकिंग के लिए मेकर्स को कम से कम 20-30 दिन चाहिए। ऐसे में फिल्म का रिलीज होना संभव नहीं है। मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज को स्थगित करने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे। रंजीत तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी 'बेल बॉटम' एक स्पाई थ्र‍िलर फिल्‍म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि, 'बेल बॉटम की रिलीज कोरोना महामारी के कारण पहले भी दो बार टाली जा चुकी है। पहले यह फिल्‍म 26 जनवरी को रिलीज होनी थी। जबकि बाद में इसकी रिलीज डेट 2 अप्रैल तय की गई थी। अब एक बार फिर फिल्म की रिलीज टाली जा सकती है।