मुंबई। ऋतिक रोशन सचमुच में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं। 47 साल की उम्र में एक्टर की फिटनेस कमाल की है। ऋतिक की एक फोटो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फोटो में एक्टर की टोंड बॉडी देखकर फैंस और सेलेब्स तो कमेंट कर तारीफ कर ही रहे हैं। उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान का कमेंट लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस फोटो को शेयर करते समय ऋतिक ने भी नहीं सोचा होगा कि सुजैन को उनकी फोटो इस कदर पसंद आ जाएगी कि कमेंट किए बिना नहीं रह पाएंगी।
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी एक फोटो शेयर की है। शर्टलेस फोटो में ब्लैक हैट लगाए गले में स्कार्फ पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा उनके गले में ब्लैक कलर के धागे में कुछ लॉकेट जैसा पहने हुए हैं। आंखों पर स्टाइलिश चश्मा भी लगाए हुए हैं। इस फोटो में ऋतिक की बॉडी परफेक्ट टोंड लग रही है। इस फोटो को शेयर करते समय ऋतिक ने कैप्शन में लिखा ‘गुड कैच’। ऋतिक के फोटो पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं। अनिल कपूर, आर माधवन, अभिषेक बच्चन, टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर ऋतिक की तारीफ करते नजर आए। लेकिन सबसे अधिक जिस कमेंट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो है सुजैन खान का। सुजैन ने लिखा ’21 के लग रहे हो’। दरअसल ऋतिक इन दिनों एचआरएक्स ब्रॉड का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी ब्रांड प्रमोशन का फोटो और वीडिया शूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिटनेस फ्रीक ऋतिक की बॉडी देखकर सब हैरान हैं। सुजैन और ऋतिक भले ही एक दूसरे से डिवोर्स लेकर अपनी-अपनी अलग जिंदगी बिता हैं लेकिन बच्चों की वजह से दोनों अक्सर साथ में समय बिताते पाए जाते हैं। सुजैन और ऋतिक एक दूसरे के पोस्ट और फोटो पर कमेंट भी करते रहते हैं। हाल ही में सुजैन खान ने अपना 'पठानी लुक' शेयर किया था जिसपर ऋतिक रोशन ने कमेंट करते हुए लिखा था 'सुपर लुक'।
ऋतिक रोशन की फोटो पर फिदा हुईं एक्स वाइफ सुजैन खान, बोलीं- '21 साल के लग रहे हो'
आपके विचार
पाठको की राय