लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि अगर इस सीरीज में गेंद को मूवमेंट मिलती है मेहमान भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए खेलना कठिन हो जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर कुक ने कहा कि पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में गेंद को मूवमेंट मिलने पर मेजबान टीम के गेंदबाजों के पास हावी होने का अवसर रहेगा। कुक ने माना कि भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं पर कहा कि गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड के पास दबाव बनाने का अच्छा अवसर रहेगा। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि अगस्त में अगर हालात ऐसे ही रहे और पिच में नमी रही तो इंग्लैंड के गेंदबाजों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं पर उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंदबाजी को खेलना रही है। ऐसे में उन पर आसानी से दबाव बनाया जा सकता है। कुक का मानना एक प्रकार से सही भी है क्योंकि हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सीम और स्विंग लेती गेंदबाजी के सामने विफल रहे थे।
भारत के साथ सीरीज में हावी रहेंगे इंग्लैंड के गेंदबाज : कुक
आपके विचार
पाठको की राय