छतरपुर : छतरपुर पुलिस ने एसएससी परीक्षा के दौरान नकल कर रहे 50 छात्रों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिले के महाराजा कॉलेज और लॉ कॉलेज समेत अन्य एग्जाम सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए, छात्रों को गिरफ्तार किया। जबकि एक दर्जन नकल माफियाओं को होटल से हिरासत में लिया गया। जो होटल से ही बैठकर हाइटैक तरीके सें छात्रों को नकल करवा रहे थे। पुलिस ने छात्रों के पास से हाईटैक उपकरण बरामद किए। जिनका इस्तेमाल नकल करने में किया जा रहा था। नकल करने का तरीका एकदम हाईटैक था। छात्र कान में एयर चिप और बनियान में अन्य उपकरण लगाकर नकल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
वहीं रीवा में एसएससी परीक्षा में 50 से अधिक संदिग्ध छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। शहर की होटलों पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने उन छात्रों को हिरासत में लिया। वहीं 4 छात्रों को गर्ल्स डिग्री कॉलेज से हिरासत में लिया गया। खास बात ये है कि, यहां भी छात्रों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। हाईटैक गिरोह को नकल करते देख हर कोई सकते में दिखा। फिलहाल पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है। वहीं मीडिया को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया।
एसएससी परीक्षा में नकल करते 91 मुन्नाभाई धराए
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय