भोपाल : सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया दोपहर बाद हमीदिया अस्पताल पहुँचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती सहकारिता उपायुक्त श्री पी.एन. द्विवेदी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री श्री भदौरिया ने उनके परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि श्री द्विवेदी जल्द स्वस्थ होंगे और सहकारिता के क्षेत्र में नवाचारों पर काम करेंगे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. जितेन शुक्ला और हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दबे से श्री द्विवेदी का हरसंभव उपचार कराने के लिए कहा। सहकारिता उपायुक्त पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे और उसके बाद उन्हें ब्लैक फंगस इंफेक्शन हो गया था। इनका उपचार हमीदिया अस्पताल में चल रहा है।