छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 11 बजे 10वीं क्लास के नतीजे जारीकर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजों  की घोषणा की। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसलिए नए मूल्यांकन क्राइटेरिया के तहत दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के नतीजे जारी किए जा रहे हैं।

सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार न कोई छात्र फेल होगा और न ही किसी छात्र का रिजल्ट रोका जाएगा। न्यूनतम अंक देकर सभी छात्रों को पास किया जाएगा। 

नई मूल्यांकन पॉलिसी के तहत राज्य के रेगुलर स्टूडेंट्स जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं हो पाए थे, वो उन्हें पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स दिए जाएंगे। 

दसवीं क्लास का रिजल्ट इंटरनल असस्मेंट के आधार पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 4.61 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।