पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से भारत का घरेलू क्रिकेट पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मजबूरन फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी को 87 साल के इतिहास में पहली बार रद्द करना पड़ा। लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं है। चूकिं, भारत में इस साल के आखिर में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण और टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है, तो ऐसे में बोर्ड अक्टूबर से 2021-22 का डोमेस्टिक सीजन शुरू करने के बारे में विचार कर रहा है।
बीसीसीआई के मुताबिक, अगर इस साल कोरोना के मामलों में कमी आती है तो बोर्ड इस साल 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2022 के बीच कुल मिलाकर 1971 घरेलू मैचों का आयोजन करेगा। वहीं अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो फिर 1487 डोमेस्टिक मैच इस दौरान खेले जाएंगे। इस बार पुरुषों की कैटेगरी में रणजी ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन होना है। वहीं महिला क्रिकेट में सीनियर लेवल के चारों ही टूर्नामेंट्स का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा तीन अंडर-19 और दो अंडर-23 और एक अंडर-19 टूर्नामेंट्स का आयोजन भी होगा।कोविड-19 के चलते पिछले साल भारत में विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ही आयोजन हो सका था। इसके बाद जैसे-जैसे हालात बदले, वैसे-वैसे बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सीरीज सफलतापूर्वक आयोजित करवाकर वाहवाही लूटी थी। लेकिन इसके बाद एक बार फिर पूरे देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसकी वजह से बोर्ड को आईपीएल 2021 को बीच में स्थगित करना पड़ा।