रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और मजेदार आने वाला है। क्योंकि एक तरफ जहां शाह परिवार समर के जन्मदिन की पार्टी में धूम मचाएंगे तो वहीं काव्या वनराज के सामने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर उसे हैरानी में डाल कर देगी।
काव्या की प्रेग्नेंसी से शॉक्ड हुआ वनराज
इंस्टाग्राम पर ‘अनुपमा’ के अपमकिंग एपिसोड की कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक वीडियो में देखा जा रहा है कि अनुपमा वनराज से कहती हैं कि घर के खर्चे में कंट्रीब्यूट करने के फैसले को वो गलत ना समझे, इस पर वनराज कहता है कि उसे किसी भी बात का बुरा नहीं लगा है बल्कि वह पहले से ज्यादा अब वह उसे समझने लगा है।
वहीं इस वीडियो के दूसरे ट्रैक में वनराज-काव्या घर के खर्चे को लेकर बात कर रहे होते हैं। तभी काव्या कहती हैं कि हमें पैसे बचाने चाहिए ताकि हम अपने बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सके। काव्या की ये बात सुनकर वनराज हैरान रह जाता है और काव्या से पूछता है कि क्या वो प्रेग्नेंट है। अब काव्या की प्रेग्नेंसी सही है या नहीं ये आने वाला कल ही बताएगा।
शाह परिवार भूला समर का बर्थडे
दूसरी वीडियो में सेट की शूटिंग की वीडियो है, जिसमें अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग वीडियो में देखा जा सकता है कि समर का जन्मदिन है और वह काफी एक्साइटेड होकर उठता है। लेकिन जैसे ही वह अनुपमा के साथ बाकि घर वालों के पास जाता है तो कोई उसे जन्मदिन की बधाई नहीं देता। इस पर वह वह सोच में पड़ जाता है।
टीआरपी में टॉप पर अनुपमा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टार प्लस का यह शो 'अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। यह लोगों के फेवरेट शो में से एक है। अनुपमा दर्शकों को अपनी कहानी के जरिए स्क्रीन पर बांधे हुए है। कोई भी दूसरा सीरियल अनुपमा को टक्कर नहीं दे पा रहा है।