बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में बेबो का एक ऐसा ही पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। करीना ने अपने भाई और इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर से एक खास रिक्वेस्ट की है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और रणबीर से उनका मशहूर 'टॉवल वाला आइटम नंबर' करने के लिए कहा है।

रणबीर से करीना ने की रिक्वेस्ट

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि- 'ओए, तुम्हें रिक्वेस्ट लेने से पहले दोबारा सोच लेना चाहिए ना, रणबीर। खैर, तुम्हारा वो मशहूर आइटम नंबर एक बार फिर से एक्ट करना कैसा रहेगा? अरे वही जो टॉवेल के साथ था, दोनों के लिए मैं और लोलो (करिश्मा कपूर)। और हां, वैसे तुन्हारे आइटम नंबर तुमसे भी ज्यादा मशहूर हैं'। यहां देखें करीना का ये मजेदार वीडियो-

रणबीर के मशहूर आइटम नंबर का इंतजार

 करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- 'मैंने अपनी रिक्वेस्ट भेज दी है... अब हमें बस इंतजार करना है मशहूर आइटम नंबर का!!'... करीना के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हर को उनसे ये जानना चाह रहा है कि क्या रणबीर वाकई एक बार फिर से काई आइटम नंबर करने जा रहे हैं या फिर क्यो कोई नया प्रोजेक्ट एनाउंस होने वाला है?